CM Rise School : नौ हजार सीएम राइज स्कूलों की स्थापना करेगी मध्यप्रदेश सरकार, इन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप
CM Rise School : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नौ हजार ‘सीएम राइज’ स्कूल स्थापित करेगी. सीएम शिवराज ने शाजापुर जिले के गुलाना गांव में ‘सीएम राइज’ स्कूल का उद्घाटन किया और घोषणा की कि इसका नाम प्रसिद्ध न्यायविद और समाज सुधारक बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने ‘स्कूल चले हम’ अभियान की शुरुआत की जो पहली बार 23 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में शुरू किया गया था.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उनकी सरकार छात्रों को साइकिल, यूनिफॉर्म, मिड डे मील और स्कूटी मुहैया करा रही है और साथ ही उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल फीस का भुगतान भी कर रही है.
9000 स्कूल किए जाएंगे स्थापित : CM Rise School
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति होगी. उन्होंने यह भी कहा कि गुलाना गांव को अब से गोलाना कहा जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 9000 सीएम राइज स्कूल स्थापित किए जाएंगे और इनमें ‘स्मार्ट कक्षाएं’ होंगी, जिनके माध्यम से दिल्ली और मुंबई के शिक्षक छात्रों को पढ़ा सकेंगे. देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है. सीएम राइज स्कूल भी इसी मकसद से खोले गए हैं.
मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे लैपटॉप
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इनोवेशन और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए इन स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब भी स्थापित की जाएगी. स्कूलों में आधुनिक प्रयोगशाला और खेल मैदान भी होंगे. सीएम ने कहा कि मेधावी छात्रों को राज्य सरकार की योजना के तहत 20 जुलाई को एक कार्यक्रम में लैपटॉप दिए जाएंगे.