Corona से 56 लोगों की हुई मौत,भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2000 से भी ज्यादा मामले
Corona से 56 लोगों की हुई मौत,भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2000 से भी ज्यादा मामले
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2,380 केस सामने आए हैं. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2067 और सोमवार को 1247 केस मिले थे.
भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.53% हो गया है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.43% है. देश में पिछले 24 घंटे में 449114 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 2,380 लोग पॉजिटिव मिले हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,380 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1231 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 56 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
दिल्ली में सबसे ज्यादा Covid Case :
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं. एक शख्स की मौत भी हो गई है. कल दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है. 314 लोग ठीक होकर वापस भी आए हैं. अब चिंता की बात ये है कि 10 फरवरी के बाद राजधानी में एक बार फिर मामले हजार पार हुए हैं.
📍#COVID19 Active Cases in India (As on 21st April, 2022): 13,433
✅Keep following #COVIDAppropriateBehaviour
➡️Always wear a mask
➡️Wash/sanitize hands regularly
➡️Maintain distancing
➡️Get yourself fully vaccinated#We4Vaccine#Unite2FightCorona pic.twitter.com/VNba7XeQ19— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 21, 2022