Cyclone Mandous : तबाही मचा सकता है, गंभीर तूफानी चक्रवात मैंडूस, तीन राज्य में रेड अलर्ट,स्कूलों में पड़ा ताला
जानकारी के अनुसार मैंडूस गंभीर चक्रवाती तूफान (Cyclone Mandous) में बदल सकता है. यह बुधवार को बंगाल की खाड़ी में बना था. दक्षिण-पश्चिम में बना यह चक्रवात आज चेन्नई तट पर टकरा सकता है. इसके कारण हवाओं की गति 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी अधिक हो सकती है. इसके कारण तीन राज्यों में रेड अलर्ट जारी की गई.
इन राज्यों में हो सकता है भारी नुकसान, तेज बारिश की संभावना :Cyclone Mandous
चक्रवात मैंडूस के कारण देश के दक्षिणी हिस्से में खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. यह चक्रवात आज चेन्नई के तट पर टकरा सकता है. खतरे को भांपते हुए सारी तैयारी की गई हैं. इसको लेकर तमिलनाडु(Tamilnadu), पुडुचेरी(puducheri) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के अधिकतर स्कूल कॉलेज आज बंद हैं. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के उत्तर तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
इन जिलों में मध्यम बारिश की है संभावना :Cyclone Mandous
रानीपेट्टई, वेल्लोर, तिरुपत्तर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेराम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सलेम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के नमक्कल, थिरुपुर, कोयम्बटूर, नीलगिरी, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, विरुधुनगर और तेनकासी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
एनडीआरएफ की टीम हुई सक्रिय, 10 जिलों में तैनाती
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सरकार सक्रिय हो गई है. एनडीआरएफ और राज्य सुरक्षा बलों की 10 से अधिक टीम को तैनात किया गया है. यह चक्रवात आज मध्य रात्रि तक आंध्र प्रदेश के श्री हरि कोटा तट को पार कर सकता है. इसके प्रभाव के कारण 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. शुक्रवार आधी रात के आसपास महाबलीपुरम के पास तमिलनाडु तट पर पहुंचने से पहले यह धीरे-धीरे एक चक्रवाती तूफान में कमजोर हो जाएगा.