December 2022 : आज होगा साल का सबसे छोटा दिन, जानिए आपके शहर में कितने घंटों के लिए उदय होगा सूर्य
22 दिसंबर 2022 (December) को सिर्फ 10 घंटे 41 मिनट का दिन होगा और 13 घंटे 19 मिनट की रात रहेगी. दुनिया में हर जगह ऐसा नहीं होता है. ये फेनोमेनन (Phenomenan) सिर्फ अर्थ (Earth) के नॉर्थेर्न हेमिस्फेयर (Northern Hemisphere) में ही होती है.खगोलीय घटनाक्रम की वजह से आज सूर्यास्त सबसे जल्दी शाम को 5.46 मिनट पर ही हो जाएगा. वहीं रात 13 घंटे 19 मिनट लंबी होगी.
दक्षिणी गोलार्द्ध के लिए स्थितियां होंगी बिल्कुल उलट : December 2022
22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन होता है. दूसरे शब्दों में कहे तो 22 दिसंबर को साल की सबसे लम्बी रात होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, की सूर्योदय (Sunrise) से लेकर सूर्यास्त (Sunset) तक के समय को दिन कहा जाता है. कल, यानी कि 22 दिसंबर 2022 को सिर्फ 10 घंटे 41 मिनट का दिन होगा और 13 घंटे 19 मिनट की रात रहेगी. दुनिया में हर जगह ऐसा नहीं होता है. ये फेनोमेनन (Phenomenan) सिर्फ अर्थ (Earth) के नॉर्थेर्न हेमिस्फेयर (Northern Hemisphere) में ही होती है. साउथर्न हेमिस्फेयर (Southern Hemisphere) में बिलकुल इसके विपरीत चीज़े रहती है, और 22 दिसंबर उनके लिए साल का सबसे लम्बा दिन होता है.
छोटे दिन के साथ आज होगी सबसे बड़ी रात : December 2022
इस साल का सबसे छोटा दिन आज 22 दिसंबर को है.इसकी वजह खगोलीय घटनाक्रम है. आज का दिन 10 घंटे 41 मिनट की अवधि का होगा और रात 13 घंटे 19 मिनट की. हालांकि आपके स्थान पर भी निर्भर करता है रोशनी और अंधेरे का समय. सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी के चक्कर लगाने के समय 22 दिसंबर 2022 को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होगा.मकर रेखा पर लंबवत होने के कारण दक्षिण गोलार्ध में दिन बड़े रहेंगे और उत्तरी गोलार्ध में दिन छोटे रहेंगे.
इससे धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी. अगर आप मध्य भारत की बात करें तो वहां पर सूर्योदय सुबह 7.05 मिनट पर होगा. वहीं शाम को 5.46 मिनट पर सूर्य अस्त होगा. यानी दिन का समय 10 घंटे 41 मिनट होगा और रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी.
आखिर क्यों होता है बदलाव स्थिर क्यों नहीं रहते दिन और रात
आप सभी जानते ही होंगे की हमारी पृथ्वी (Earth) सूर्य (Sun) के चारों ओर घूमती है. 22 दिसंबर के दिन पृथ्वी और सूर्य की पोजीशन (Position) कुछ ऐसी रहती है की सूर्य , मकर रेखा (Tropic of Capricon) के सीध में होता है. इस वजह से नॉर्थेर्न हेमिस्फेयर के देशों तक सूर्य की रौशनी लम्बे समय तक नहीं पहुंच पाती है. यहीं कारण होता है कि नॉर्थेर्न हेमिस्फेयर के देशों में 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन होता है.