Desi Ghee in Diabetes : डायबिटीज के मरीज को लाभ पहुंचाता है घी, शरीर को मिलते हैं कई सारे लाभ

0
Desi Ghee in Diabetes
Spread the love

Desi Ghee in Diabetes : डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिससे दुनिया भर में इस समय करोड़ों लोग प्रभावित हैं. इस बीमारी में शरीर ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल नहीं कर पाता. अगर सही से परहेज नहीं किया जाए, तो कई लोगों में यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है. डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए संतुलित आहार का सेवन करने की जरूरत होती है. वैसे तो ऐसे कई फूड आइटम्स हैं, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. लेकिन इन दिनों जिस फूड आइटम की चर्चा ज्यादा है, वह घी है. जी हां घी, जिसका इस्तेमाल कई भारतीय पकवानों में खासतौर से किया जाता है.

क्या कहती है रिपोर्ट : Desi Ghee in Diabetes

डायबिटीज के मरीजों को बहुत सारे फूड आइटम्स से दूर रहने की सलाह दी जाती है. हालांकि घी जैसे कुछ फूड आइटम डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकते हैं. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, घी में पामिटिक एसिड और ओलिक एसिड जैसे फैटी एसिड होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. डायबिटीज से पीड़ित लोगों को कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला खाना खाना चाहिए.

डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों फायदेमंद है घी?

1. घी को एक हेल्दी फैट माना जाता है, जो सॉल्यूबल विटामिनों के अब्सॉर्प्शन में मदद करता है.

2. ये विटामिन K और बाकी एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है. ये इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी हेल्प करता है, जिसकी डायबिटीज के मरीजों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

3. ज्यादा कार्बोहाइड्रेट वाले भोजन में घी को शामिल करने से ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो जाता है. इतना ही नहीं, ब्लड शुगर में होने वाले अचानक स्पाइक्स को भी घी रोक सकता है.

4. घी आंत के स्वास्थ्य में सुधार करता है. ये हार्मोन के प्रबंधन में भी सहायता करता है. इसके अलावा, इंसुलिन स्राव को नियंत्रित करने का भी काम करता है.

5. घी में विटामिन D होता है, जो कैल्शियम के अब्सॉर्प्शन के लिए काफी जरूरी होता है. विटामिन की कमी से टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस का खतरा पैदा हो सकता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, AwadhTv इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed