यूपी सरकार से एक और कैबिनेट मंत्री धरम सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा:
नई दिल्ली: सहारनपुर के नकुड़ से चार बार के विधायक धर्म सिंह सैनी पिछले तीन दिनों में इस्तीफा देने वाले तीसरे राज्य मंत्री हैं. इसके साथ ही सत्ताधारी पार्टी से अलग होने वाले आठवें विधायक हैं, जिसे एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.
धर्म सिंह सैनी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (MOS) हैं.
दिलचस्प बात यह है कि धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा भी ऐसे समय में आया है जब भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है.
बीजेपी से एक के बाद एक बड़े मंत्री और विधायकों के जाने के बाद बीजेपी कमजोर से और कमजोर होता जा रहा है. हालाकि धर्म सिंह सैनी ने अब तक साफ नहीं किया की वो किस पार्टी में शामिल होंगे. लेकिन पार्टी से इस्तीफा देते ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मिले और कहा मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं.
बता दे, धर्म सिंह सैनी से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान समेत और विधायकों ने भी पार्टी का दामन छोड़ा था. अखिलेश यादव ने उनके साथ भी अपनी फोटो ट्विटर शेयर किए थे.देखना यह रोचक होगा की बीजेपी अपने आप को इस स्तिथि से कैसे उभारती.