Do not eat these foods in summer : गर्मियों में नहीं खानी चाहिए यह चीजें, फायदेमंद होने के बाद भी कर सकतीं हैं नुक़सान

0
Do not eat these foods in summer
Spread the love

Do not eat these foods in summer : आइसक्रीम और सलाद का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना शुरू कर देते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि हीटवेव से ज्यादा खतरा आपको खाद्य जनित बीमारियों से हो सकता है. खाने की कई चीजों में हानिकारक कीटाणु होते हैं, जो भोजन को दूषित करते हैं और आपको बीमार कर सकते हैं.

सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (CDC) के मुताबिक, फल, मीट और सब्जियों से फूड पॉइजनिंग होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. हालांकि कुछ ऐसे भी फूड आइटम्स हैं, जिनसे बीमार होने की टेंशन लोगों को अक्सर नहीं होती, लेकिन इन्हें गर्मियों में खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं.हर साल इन बीमारियों की वजह से लगभग 1,28,000 लोग अस्पताल में भर्ती होते हैं और करीब 3000 लोगों की मौत हो जाती है. आइए जानते हैं उन तीन फूड आइटम्स के बारे में, जिन्हें गर्मी में खाते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए.

कच्चे स्प्राउट्स

मूंग, तिपतिया घास, अल्फाल्फा और मूली के अंकुरित सहित सभी तरह के स्प्राउट्स इन्फेक्शन फैला सकते हैं, जिससे फूड पॉइजनिंग हो सकती है. डॉक्टरों के मुताबिक, भले ही कच्चे स्प्राउट्स सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. लेकिन इनमें गर्मी में साल्मोनेला और ई. कोलाई जैसे हानिकारक बैक्टीरिया पनपते लगते हैं. यूएस एफडीए के मुताबिक, हर साल कच्चे या हल्के पके हुए स्प्राउट्स खाने से खाद्य जनित बीमारी के 148 केस देखे जाते हैं.

सलाद : Do not eat these foods in summer 

इसमें कोई शक नहीं है कि सलाद कई सारे स्वास्थ्य लाभों से भरा होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका सेवन करने से भी आप बीमार पड़ सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सलाद कॉन्टेमिनेशन का सबसे बड़ा सोर्स पानी है, जिसका इस्तेमाल सलाद में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों की सिंचाई के लिए किया जाता है. सीडीसी के मुताबिक, पत्तेदार साग पर अक्सर देखे जाने वाले हानिकारक बैक्टीरिया में नोरोवायरस, ई.कोली, लिस्टेरिया, साल्मोनेला और साइक्लोस्पोरिन शामिल हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं.

आइसक्रीम

गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग आइसक्रीम का सहारा लेते हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि आइसक्रीम आपके लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, आइसक्रीम में ई. कोली, कैंपिलोबैक्टर, लिस्टेरिया और साल्मोनेला जैसे खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं. ये सभी ज्यादा गर्म तापमान में पनपते हैं. इनकी वजह से आप फूड पॉइजनिंग का शिकार हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed