क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए गाने”कच्चा बादाम” वाले गायक को
नई दिल्ली:माथे पर हरे कृष्ण वाला चंदन का तिलक और गले में तुलसी माला पहने ये आम सा चेहरा जिसका नाम भूदन बद्याकर है, बंगाल के बीरभूम ज़िले का रहने वाला है और आजकल सुर्खियों में है वजह है उनका एक गाना मतलब ” कच्चा बादाम”…
बंगाल में मुंगफली को कच्चा बादाम कहते है और भूदन रोज गलियों में बंगाल की एक लोकधून पर अपने शब्दों को पिरोकर 2-3 किलो मुंगफली बेच अपने तीन बच्चों को पालता था।एक दिन किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला तो इतना वायरल हुआ कि देसी क्या विदेशी भी इनके गाने पर डांस करते नज़र आ रहे है। साहब की अब खुद की भी एल्बम है और सुना है कि सौरव गांगुली ने भी इनको अपने एक शो में भाग लेने की ख्वाहिश जाहिर की हैं।
अवध टीवी की रिपोर्ट
रातों रात मिली सफलता को आप केवल भाग्य से मिली सफलता समझते होंगे परंतु गहराई से विचार करें तो भाग्य ही नहीं इसमें कर्म की भी अहम भूमिका है। बंदा अपने काम को बड़ी शिद्दत से रचनात्मक और कलात्मक ढंग से करता था और हमेशा आशावादी रहता था।
निष्कर्ष
1)काम कोई भी हो अपने काम में कलात्मकता एवम् रचनात्मकता लाने की कोशिश कीजिए। छोटा सा कार्य भी गुणव्तापूर्ण हो तो बड़ा बनेने में देर नहीं लगती।
2) आशावादी दृष्टिकोण रखें,वो वहीं देगा जो आप सोचते हैं।