Facebook Safety Feature : Google की मदद से Facebook पर लगा सकते हैं बेहतर सेफ्टी फीचर्स, कोई भी नहीं कर पाएगा हैक

0
Facebook Safety Feature
Spread the love

Facebook Safety Feature : आपके फेसबुक अकाउंट में ऐसी बहुत सी जानकारियां होती हैं, जिन्हें एक्सेस करके हैकर्स उनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.इससे आपकी इमेज खराब की जा सकती है, फेसबुक से जुड़े दूसरे अकाउंट्स पर हमला किया जा सकता है. इसलिए ये ज़रूरी है कि आप अपने फेसबुक अकाउंट को डबल प्रोटेक्शन दें. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिनसे आपका फेसबुक अकाउंट इतना सिक्योर हो जाएगा कि बड़े से बड़ा हैकर भी उस पर अटैक नहीं कर पाएगा.

ऐसे करें सुरक्षित : Facebook Safety Feature

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके अकाउंट को डबल सिक्योरिटी देता है. इसके होने से कोई भी लॉगइन अटेम्प्ट आपकी परमिशन के बिना पूरा नहीं हो सकता है. अगर आप फेसबुक पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाने का प्रोसेस ये रहा-

1– डेस्कटॉप पर फेसबुक खुला है तो टॉप राइट में दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, मोबाइल ऐप में बॉटम लेफ्ट में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें.
2– सेटिंग ऐंड प्राइवेसी में जाएं, इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें
3– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमें लेफ्ट हैंड साइड पर पासवर्ड और सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

4– पासवर्ड ऐंड सिक्योरिटी पर दोबारा क्लिक करें.
5– टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करके अकाउंट सलेक्ट करें.
6– अपना पासवर्ड डालें
7– इसके बाद आप ऑथेंटिकेशन का तरीका चुन सकते हैं.

रखें लॉगइन का बैकअप मैथड

एक बार टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करने के बाद आप लॉगइन के लिए बैकअप मेथड भी चुन सकते हैं. इसके लिए आप गूगल ऑथेंटिकेटर जैसे ऑथेंटिकेटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप पर एक सिक्योरिटी की आएगी, उसे फेसबुक के लॉगइन पेज पर डालकर आप अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं.

लॉग-इन अटेम्प्ट होने पर करें अलर्ट सेटअप

अगर आपके फेसबुक अकाउंट में किसी नए अकाउंट से लॉगइन होता है तो उसका अलर्ट टेक्स्ट मैसेज या फिर ईमेल पर आप पा सकते हैं. इसके साथ ही इसका नोटिफिकेशन आपके फेसबुक ऐप पर भी आ जाएगा. ताकि ऐक्टिविटी पर आप तुरंत ऐक्शन ले सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed