उत्तर प्रदेश की लड़की ने श्री कृष्ण से रचाई शादी,आख़िर इस दिवानगी के पीछे क्या है वजह
Girl Marry With Shree Krishna : औरैया जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली जहां एक 31 साल की लड़की ने भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna) के साथ सात फेरे लिए. इस शादी का एक वीडियो भी वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें पूरे रीति रिवाज के साथ लड़की ने श्री कृष्ण के साथ शादी की. पंडित ने मंत्र पढ़े, सभी रिश्तेदारों को शादी की दावत दी गई और सुबह जैसे दुल्हन विदा होती है ठीक उसी तरह परिजनों ने लड़की की विदाई भी की. ये अनोखी शादी पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है.
भगवान श्री कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मीरा के बारे में तो हम सब जानते हैं. ठीक इसी तरह बिधूना कस्बे की रक्षा सोलंकी भी श्रीकृष्ण में इतनी लीन हो गई कि उसने अपना सब कुछ उनके चरणों में न्योछावर कर दिया है. रक्षा सोलंकी बिधूना के कवि रणजीत सिंह सोलंकी की बेटी है. कान्हा की भक्ति में लीन होकर रक्षा भी मीरा की तरह श्री कृष्ण से प्रेम करने लगी. रक्षा श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानती है. जिसके बाद उसने कृष्ण की भक्ति में ही लीन रहने का संकल्प लिया है और उनकी मूर्ति से विवाह कर लिया.
श्री कृष्ण की मूर्ति से रचाया विवाह
रक्षा सोलंकी पिछले साल जुलाई के महीने में परिवार के साथ वृंदावन गई थी, तभी से उसके मन में भगवान श्री कृष्ण के लिए प्रेम जागा था. युवती ने कहा कि उसने एक बार श्री कृष्ण से सपने में शादी रचाई थी, जिसके बाद वो पूरी तरह श्री कृष्ण को ही समर्पित हो गई है. बेटी को श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन देख परिजन भी उसकी बात टाल नहीं सके और खुद अपनी बेटी का हाथ पीले किए. पंडित रुद्रेश शुक्ला ने शनिवार की देर रात विधि-विधान से कान्हा जी के साथ द्वाराचार कराकर जयमाला कराई और शादी की रस्में अदा की.
पूरे विधान से साथ निभाई गईं रस्में : Girl Marry With Shree Krishna
रविवार की भोर युवती ने कान्हा जी के साथ सात फेरे लेकर खुद को भगवान को समर्पित कर दिया. युवती के परिजनों द्वारा बारातियों के लिए खानपान से लेकर अन्य आवभगत के लिए व्यवस्था जुटाई गई थी. रक्षा के भाई आनंद सोलंकी ने भी भाई की रस्में अदा की और युवती की विदाई भी की गई. कान्हा जी के साथ कार में सवार होकर युवती रिश्तेदार के यहां पहुंची. वहां भी भगवान की भक्ति में लीन युवती को देखने के लिए भीेड़ एकत्रित हो गई. इस शादी में उसके परिजन और सभी रिश्तेदार गवाह बने.