Gupt Navratri 2023 : मनोकामना पूर्ण करने के लिए रखें गुप्त नवरात्रि का व्रत, इस दिन से हो रहे हैं शुरू, जाने पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

0
Gupt Navratri 2023
Spread the love

Gupt Navratri 2023 : चैत्र और शारदीय नवरात्र के अलावा दो अन्य नवरात्र और मनाए जाते हैं. एक गुप्त नवरात्र माघ माह में, और दूसरा गुप्त नवरात्र आषाढ़ महीने में होता है.इस वर्ष आषाढ़ गुप्त नवरात्र की शुरुआत 19 जून से शुरू हो रही है. यह 28 जून को समाप्त होगा. धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुप्त नवरात्र में 10 महाविद्याओं की पूजा-आराधना की जाती है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुप्त नवरात्र में मां जगदंबे के नौ रूप की पूजा-आराधना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है.

कब है आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 

हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 18 जून को सुबह 10:06 बजे से प्रारंभ हो रही है. यह तिथि 19 मई की सुबह 11:25 बजे समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक आषाढ़ गुप्त नवरात्र की शुरुआत इस साल 19 जून से लग रहा है. इसका समापन 28 जून को होगा.

कलश स्थापना शुभ मुहूर्त : Gupt Navratri 2023 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गुप्त नवरात्र के दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 19 जून को प्रातःकाल 5:30 बजे से 7:27 बजे तक है. इसके अलावा, इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:55 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक रहेगा. इस मुहूर्त में भी कलश की स्थापना की जा सकती है.

गुप्त नवरात्र की पूजा विधि

आषाढ़ माह में पड़ने वाले गुप्त नवरात्र के दिन नौ देवियों की पूजा-आराधना की जाती है. सूर्य उदय से पहले स्नान ध्यान कर के शुभ मुहूर्त में पवित्र स्थान पर देवी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए. उसके बाद, गंगाजल से उस स्थान को पवित्र करना चाहिए. एक कलश की स्थापना करनी चाहिए. अखंड ज्योति जला कर दुर्गा सप्तशती का पाठ और उनके मंत्रों का जप करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed