Guru Yog 27 April 2023 : इन लोगों के लिए ख़ास है 27 अप्रैल का गुरु पुष्य योग, इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम

0
Guru Yog 27 April 2023
Spread the love

Guru Yog 27 April 2023 : शास्त्रों में कहा गया है कि जिस तरह जंगल का राजा शेर होता है, उसी तरह सभी योगों में गुरु पुष्य योग प्रधान माना जाता है. कहते हैं कि इस शुभ योग में किए जाने वाले सभी कार्य सफल होते हैं. यही वजह है कि सभी लोग अपने नए कार्य का श्रीगणेश इसी गुरु पुष्य योग में करना शुभ मानते हैं. नई नौकरी या कारोबार शुरू करने के साथ ही लोग नया वाहन, संपत्ति या निवेश शुरू करने के लिए भी इसी शुभ योग में अंजाम देते हैं.

शास्त्रियों के मुताबिक ग्रहों की विपरीत दशा होने के बावजूद गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog 2023) बहुत शक्तिशाली माना जाता है. इसके प्रभाव में आकर सभी बुरे प्रभाव अपने आप दूर हो जाते हैं. इस पुष्य नक्षत्र की अनुकंपा है, जो अशुभ घड़ी को भी शुभ घड़ी में परिवर्तित कर देती है. हालांकि ऐसी भी मान्यता है कि इस योग में विवाह जैसा शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. शास्त्रो में वर्णित एक श्राप के अनुसार इस दिन किया हुआ विवाह कभी भी सफलतापूर्वक नहीं चल सकता.

इसी दिन हुआ था मां लक्ष्मी का जन्म : Guru Yog 27 April 2023 

पुराणों के मुताबिक इसी गुरु पुष्य नक्षत्र (Guru Pushya Yog 2023) में धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. जब पुष्य नक्षत्र गुरुवार को पड़ता है तो उसे गुरु पुष्यामृत योग कहते हैं. वहीं जब पुष्य नक्षत्र योग रविवार के दिन पड़ता है तो उसे रवि पुष्यामृत योग कहते हैं. शास्त्रों में इन दोनों ही योगों को धनतेरस और चैत्र प्रतिपदा के समान शुभ माना गया है.

अप्रैल में इस दिन होगा गुरु पुष्य योग 

इस बार का गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog 2023) 27 अप्रैल 2023 गुरुवार को सुबह 7 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. इस दिन सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान रहेंगे. वहीं चंद्रमा कर्क राशि में और शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन कुछ कार्यों को करना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि उन कार्यों को करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed