Hanuman Jayanti; कई सालो बाद बना हैं ये संयोग आज के दिन हनुमान जी की पूजा में भूलवश भी ना चढ़ाये ये चीजे
Hanuman Jayanti ; आज का दिन हनुमान जी की पूजा करने व उन्हें प्रसन्न करने के लिये विशेष माना जाता हैं। क्योकि ऐसी मान्यता हैं, कि आज के ही शंकर जी के ग्याहरवें स्वरूप भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था। और जो भक्त आज के दिन पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं, उनकी सारी मनोकामनाए पूरी होती हैं।
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ।।
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार,
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार।।
Hanuman Jayanti पूजा विधि-
इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल दिन शनिवार को पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा हैं। इस दिन पूर्णिमा तिथि दोपहर 2 बजकर 27 मिनट से प्रारम्भ होगी व रात्रि 12 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी। आज के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करके सिंदूरी या लाल रंग के कपड़े पहनकर भगवान हनुमान जी कि प्रतिमा के सामने घी का दिया जलाकर उनके साथ भगवान श्रीराम जी की पूजा करे व प्रसाद के रूप में हनुमान जी को पूआ या बूंदी का लड्डू अर्पित करे।
हनुमान जी को भूलवश भी ना चढ़ाये ये चीजे-
हनुमान जी बहुत ही जल्द अपने भक्तो पर प्रसन्न हो जाते हैं और उनके सारे संकट हर लेते हैं, लेकिन अगर आप हनुमान जी की पूजा के दौरान उनपर ये चीजे चढ़ा देते हैं तो वो क्रोधित हो जाते हैं।
- आज के दिन पूजा के समय हनुमान जी को चरणामृत नहीं चढ़ाना चाहिए ना ही काले व सफेद रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए।
- अगर आपके घर में किसी की मृत्यु हुई हैं, तो आपको आज के दिन हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए।
- आज के दिन प्याज व लहसून नहीं खाना चाहिए, आज के दिन सात्विक भोजन ही ग्रहण करे।
- अगर आपके घर में बच्चे का जन्म हुआ हैं, तो आपको हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए।
बजरंग बाण का पाठ करे-
ऐसी मान्यता हैं, कि जो भक्त आज के दिन बजरंग बाण का पाठ करता हैं, उनकी सारी मनोकामना पूरी होती हैं, इसलिए पूरी श्रद्धाभाव के साथ आज के दिन बजरंग बाण का पाठ करे।