क्या भारत में कोरोना की तीसरी लहर गई है, देखिए ये खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में जिस हिसाब से कोरोना ने फिर एक बार छलांग मारी है देख के ऐसा प्रतीत होता है की भारत में Covid की तीसरी लहर आ चुकी है. हालाकि,देश में औपचारिक रूप से कोविड की तीसरी लहर का ऐलान होना बाकी है.
आपको बता दें कि सोमवार को कोरोना के देश भर में करीब छत्तीस हजार से ज्यादा नए मामले आए. जिसमे महाराष्ट्र में ही कुल 12 हजार से ज्यादा लोग संकर्मित थे. बता दे, सिर्फ मुंबई में ही Covid के 8 हजार नए मामले मिले है. देश में बड़े शहर जैसे मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता शहरों में नए मामले काफी चिंता का विषय है.
राज्य सरकार Covid से लडने के लिए अपनी कमर कस रहा है, बहुत से राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही मॉल्स, ऑफिस, रेस्टोरेंट अपने छमता से केवल 50% पर काम करेगे.
अगर बात मुंबई करें मुंबई की सिविक बॉडी Covid के बढ़ते केसेस को देखते हुए उन्होंने स्कूल क्लास 1–9 तक के और क्लास 11 के बच्चों के लिए बंद किए गए. 10 – 12 के बच्चों के स्कूल वैसे ही ऑफलाइन चलेंगे.