HDFC Bank Intrest Rate Hike : HDFC बैंक ग्राहकों के लिए बुरी खबर, बढ़ जाएगी EMI महंगी हुई लोन की दरें

0
HDFC Bank Intrest Rate Hike
Spread the love

HDFC Bank Intrest Rate Hike : एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है, क्योंकि बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कर्ज को महंगा किया है. कल 7 सितंबर को एचडीएफसी बैंक के कुछ चुनिंदा लोन पर बैंक कस्टमर को ज्यादा ब्याज देना होगा. एचडीएफसी ने बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट आफ लेंडिंग रेट की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट या 0.15 फ़ीसदी का इजाफा कर दिया है. ये बढ़ी हुई दरें कल 7 सितंबर से लागू हो चुकी हैं. यानी कि ग्राहकों की ईएमआई महंगी हो जाएगी. एचडीएफसी देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है. इसके ग्राहकों को अब होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि पर ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

HDFC Bank का लेटेस्ट MCLR 

एचडीएफसी बैंक के ओवरनाइट एमसीएलआर में 15 बीपीएस की बढ़ोतरी के बाद ये 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी पर आ चुका है. एक महीने का एमसीएलआर में 0.10 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 8.45 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी पर आ गया है. तीन महीने का एमसीएलआर 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 8.70 फीसदी से 8.80 फीसदी पर आ चुका है. छह महीने के एमसीएलआर में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है और ये 8.95 फीसदी से लेकर 9.05 फीसदी पर आ गया है.

कितना बढ़ा आपके लोन का एमसीएलआर

कई कंज्यूमर लोन जो कि एक साल के एमसीएलआर से लिंक्ड होते हैं, उनके लिए एमसीएलआर में 5 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया गया है. ये 9.10 फीसदी से बढ़कर 9.15 फीसदी पर आ चुका है. इसके अलावा एक साल और दो साल के एमसीएलआर के लिए बैंक ने 0.05 फीसदी का इजाफा किया है और ये 9.20 फीसदी से बढकर 9.20 फीसदी पर आ गया है.

एमसीएलआर बढ़ने से लोन महंगे क्यों : HDFC Bank Intrest Rate Hike

भारत के बैंकिंग रेगुलेटर, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा MCLR या मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट को 2016 में लॉन्च किया गया था. एमसीएलआर अब क्रेडिट और होम लोन देने के लिए बैंकों की आंतरिक बेंचमार्क के तौर पर लागू है जिसे फ्लोटिंग ब्याज दर व्यवस्था भी कह सकते हैं. एमसीएलआर सीधे घर खरीदारों द्वारा लिए गए होम लोन की ईएमआई से जुड़ा हुआ है. लिहाजा एमसीएलआर बढ़ने से बैंकों के लोन महंगे हो जाते हैं और ऐसा ही एचडीएफसी बैंक ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed