Himachal Pradesh चुनाव में भाजपा को हो सकता है नुकसान
नई दिल्ली: हिमांचल प्रदेश में 2 दिन बाद यानि 12 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है जिसमें सभी पार्टी अपने चुनाव प्रचार में पूरे जोर शोर से लगी हुई है मगर सियासी आंकड़ो के अनुसार यहाँ हर 5 साल में सत्ता बदलती रहती है,कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा.
अभी भाजपा की वर्तमान में सरकार है तो अगला नम्बर कांग्रेस का आना होता है मगर इतना आसान नहीं है भाजपा को हरा पाना, लेकिन भाजपा के अंदर चल रहे गुटबाजी से कांग्रेस को बड़ा फायदा जरूर मिल सकता है क्योंकि भजपा में कई चेहरे हैं जो इसबार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं जिसमे केंद्र सरकार में से कुछ लोग भी हैं और यही गुटबाजी की वजह बन चुकी है.
हिमांचल काफी शिक्षित राज्य माना जाता है और अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था जिसमे 3 विधानसभा सीट व 1 लोकसभा सीट थी जो कांग्रेस ने पूरा जीत लिया था.
सबसे बड़ी वजह देश में बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी को देखकर लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया था.
हिमांचल चुनाव के नतीजे 8 दिसम्बर को आएंगे तबतक देखना है कि किसके साथ जनता है और किसके सर पर मुकुट लगता है.