वो गाने जो आपकी होली को बना देंगे मज़ेदार, इन गानों को सुनकर आप भी मटकाने लगेंगे कमर

0
Holi Hit Bhojpuri Song
Spread the love

Holi Hit Bhojpuri Song : आज हम आपके लिए निरहुआ (Nirahua) के वह मजेदार रंग गुलाल से भरे गाने लेकर आए हैं जो आपको कदम थिरकाने पर मजबूर कर देंगे. गानों के साथ तो आपका होली का मजा दोगुना होगा ही साथ ही साथ जो लोग होली पार्टी में साइड में खड़े हुए नाचने से कतराते हैं वह भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे. हर बार की तरह इस बार भी निरहुआ के गाने होली पार्टी (Holi Party Songs) में गर्दा उड़ाते दिखाई देंगे. भोजपुरी जगत के नामी सितारे इन दिनों होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. हर साल की तरह यह सितारे अपने जबरदस्त गानों के साथ आपकी पार्टी को और भी खुशनुमा बनाने के लिए एक के बाद एक सुपरहिट गाने रिलीज करते नजर आ रहे हैं.

मलपुआ जइसन गाल : Holi Hit Bhojpuri Song

वेव म्यूजिक पर रिलीज हुआ निरहुआ और नीलम गिरी (Neelam Giri) का यह गाना 10 घंटे में 66 हजार से भी ज्यादा बार देख सुना जा चुका है. इस गाने में दिनेश लाल यादव ने रंग गुलाल की जबरदस्त होली खेली है.

होली कब तू मनाईबू
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का होली रोमांटिक सॉन्ग अगर आपने नहीं सुना है, तो जल्द ही सुन लीजिए. अगर आप भी अपनी प्रेमिका के साथ होली का त्यौहार रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो आपको यह गाना बैकग्राउंड में बजा सकते हैं. इस गाने को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.निरहुआ का यह गाना हर होली खूब सुनने को मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed