Holi in Pakistan : अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अल्पसंख्यक समुदाय को होली मनाने से रोका
Holi in Pakistan : पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले (Attack on Hindu) की खबर सुर्खियों में बनी रहती है. एक बार पाकिस्तान से हिंदुओं पर हमले की खबर आ रही है. पाकिस्तान में होली को लेकर बवाल हुआ है, यहां होली मना रहे छात्रों को होली मनाने से रोका गया और फिर उन पर हमला किया गया. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कम से कम 15 छात्रों को सोमवार को एक कट्टरपंथी इस्लामिक छात्र संगठन के सदस्यों ने कथित तौर पर पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में होली मनाने से रोक. इसमें 15 छात्र घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार यह घटना सोमवार को लाहौर के पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में हुई, जब करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे. विश्वविद्यालय के छात्र और चश्मदीद काशिफ ब्रोही ने घटना को लेकर कहा ‘जैसे ही छात्र लॉ कॉलेज के लॉन में इकट्ठा हुए, इस्लामिक जमीयत तुलबा (IJT) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन होली मनाने से रोक दिया, जिसके कारण झड़प हुई, जिसमें 15 हिंदू छात्र घायल हो गए’. ब्रोही ने दावा किया कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली मनाने के लिए अनुमति ले रखी थी.
यूनिवर्सिटी के गार्डों ने भी पीटा : Holi in Pakistan
होली मना रहे छात्रों में से एक खेत कुमार जिनके हाथ में झड़प के दौरान चोट लगी थी ने कहा कि ‘विश्वविद्यालय के गार्डों ने उन्हें तब पीटा जब उन्होंने आईजेटी सदस्यों द्वारा किए गए हमलों का विरोध करने के लिए कुलपति कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.’ कुमार ने आगे कहा ‘हमने आईजेटी और हमें पीटने और प्रताड़ित करने में शामिल सुरक्षा गार्डों के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दी है, लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है.’