Covid की तीसरी लहर में देश ने दर्ज किए 2 लाख 68 हजार नए मामले:
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 68 हजार नए कोरोना केस. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक ओमिक्रॉन संस्करण के 6,041 पुष्ट मामले हैं. जिनके बारे में कहा जाता है कि यह महामारी में नवीनतम उछाल को बढ़ा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड से 402 लोगों की मौत हुई है. पॉजिटिविटी दर भी 14.7% से बढ़कर 16.66% हो गई.
बता दे, पिछले 24 घंटों में 1,22,684 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 14,17,820 हो गई है.जनवरी 2020 में देश में महामारी शुरू होने के बाद से कुल मिलाकर 3.67 करोड़ तक पहुंच गए है.
वही देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा : “राष्ट्रीय राजधानी में तीसरी लहर का चरम पहुंच गया है. देखते हैं कि गिरावट कब शुरू होती है. लेकिन ऐसा लगता है कि मामले कम होने लगे हैं.”दिल्ली में भी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई राष्ट्रीय राजधानी ने शुक्रवार को 24,383 ताजा कोविड -19 मामले और 34 की मौत हुई. दिल्ली में केसेस 25 हजार से गिर कर 24 हजार पहुंचा.
ऐसा ही हाल मुंबई का भी रहा 20 हजार मामले पर आकर मुंबई के मामला स्थिर हो गया है लगता है की मुंबई में Covid अपने चरम पर है. जल्द ही Covid मामले में गिरावट देखने मिल सकता है.