देश भर में Covid के मामले में वृद्धि : Covid के मामले 2 लाख तक पहुंचे
नई दिल्लीः देश भर में COVID की टैली में वृद्धि के बीच, भारत ने बुधवार, 12 जनवरी को 1,94,720 नए मामले,वही 60,405 ठीक और 442 मौतों हुए.
बात देश की राजधानी की कि जाए तोः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा, “दिल्ली में कोविड के मामले 20,000 से ऊपर बने हुए हैं, लेकिन सकारात्मकता दर लगभग 25 प्रतिशत पर स्थिर है जो एक अच्छा संकेत है. अस्पताल में भर्ती होने की दर पिछले 4-5 दिनों में नहीं बढ़ी है, अगर यह जारी है, प्रतिबंधों में कुछ राहत मिलेगी.”
वही मुंबई में लगातार Covid के केसेस कम होते जा रहे है. एक्सपर्ट्स का कहना यह भी है की मुंबई में जल्दी ही केसेस का ग्राफ फ्लैट हो सकता है. मुंबई में Covid के मंगलवार को 11 ,647 केसेस सामने आए.