India Banned Rice Export : भारत के प्रतिबंध से दुनिया में मची खलबली! आसमान में पहुंचे चावल के दाम

0
India Banned Rice Export
Spread the love

India Banned Rice Export : पूरी दुनिया में महंगाई के कारण रसोई बजट बिगड़ा हुआ है. इसी बीच पिछले कुछ दिनों से भारत ने चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है. जिससे दुनिया के कई देशों में खलबली मची है. दुनिया के विभिन्न देशों में चावल की कीमत में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले सप्ताह उबले और बासमती चावल पर अधिक प्रतिबंध लगाया गया. जिसके बाद बुधवार एशिया में चावल की कीमत 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

चावल समेत कुछ अन्य अनाजों पर भी प्रतिबंध 20 जुलाई से शुरू हुआ था. इसके बाद इनकी कीमतों में तेजी से इजाफा होने लगा. भारत दुनिया के सबसे ज्यादा चावल निर्यातक देशों में से एक है. इसीलिए भारत के प्रतिबंध लगाने से पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक चावल के मूल्य में बढ़ोतरी से अक्सर गरीब उपभोक्ताओं को नुकसान होता है. कई देशों की चिंता ये है कि चावल के सबसे बड़े निर्यातक देश भारत ने निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है.

भारत ने क्यों लगाया प्रतिबंध : India Banned Rice Export

भारत की बात करें तो देश में चावल की कीमत पिछले साल की तुलना में कुछ ज्यादा कीमत में बिक रही है. नई दिल्ली में एक किलो चावल की कीमत 39 रुपये है. ऐसे में बढ़ते हुए चावल के दाम को लेकर एक्सपोर्ट पर या तो शुल्क बढ़ाया गया है या फिर प्रतिबंधित किया गया है.

अभी चावल की कीमत कितनी? 

ग्लोबल मार्केट में चावल की बेंचमार्क कीमत फिलहाल 646 डॉलर प्रति टन है और बारिश कम होने से चावल की कीमत में और अधिक इजाफा हो सकता है. थाईलैंड ने तो इस बार सूखे की चेतावनी दी है, जिससे ग्लोबल मार्केट में चावल के दाम बढ़ने की आशंका और बढ़ गई है. फिलहाल चीन में फसल सही है और यहां से दुनिया को राहत मिल सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed