भारत में COVID के मामले में बढ़ी तेजी: फरवरी तक केसेस 1 लाख से ज्यादा हो सकते है
नई दिल्ली: भारत ने आज कॉविड के 7,495 मामले दर्ज किया और इसके साथ 434 मौते भी हुई यह जानकारी गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा बताई गई.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को देश में कोविड -19 की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
आपको बता दे, ओमाइक्रोन दुनिया के साथ साथ तेजी से फैल रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और दिल्ली में दिखाई दे रहा है, आज महाराष्ट्र में कुल 1000 से ज्यादा Covid केसेस आए महाराष्ट्र में 1000 से ज्यादा का अकड़ा 35 दिन बाद पर हुआ.बात करे दिल्ली की तो दिल्ली में COVID का अकड़ा 125 तक पहुंचा जो की 6 महीनो में केसेस की संख्या में सबसे ज्यादा है.
साइंटिस्ट की रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है की अगर लोग इसी तरह लापरवाही दिखाते रहेंगे तो भारत में COVID ki तिसरी लहर ही फरवरी तक आ सकती है और फरवरी तक यह COVID केसेस डेली 1 लाख का अकड़ा क्रॉस कर जायेगे.