पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू निषाद पार्टी में हुए शामिल।

0
Spread the love

लखनऊ: रमाबाई अंबेडकर मैदान में शुक्रवार को निषाद पार्टी और भाजपा द्वारा आयोजित ‘‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’’ रैली में पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने सैकड़ों लोगों एवं लाव लश्कर, गाड़ियों के काफिले के साथ अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई.निषाद पार्टी भाजपा की सहयोगी पार्टी है. जिसके चलते जानकारों द्वारा पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के गठबंधन के खाते से होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है.

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा पूर्व विधायक को सम्मान पूर्वक पार्टी में शामिल कराया गया. पूर्व विधायक के निषाद पार्टी में शामिल होने के बाद बीकापुर में उनके समर्थकों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है.पूर्व विधायक के बीकापुर से चुनावी मैदान में कूदने की संभावना ने सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। पिछले दिनो जिस तरह इनकी भाजपा में इंट्री और वापसी हुई फिर सन्नाटा फैल गया था.

पिछले कुछ समय से वह क्षेत्र में समर्थकों अपने पुराने साथियों और लोगों से लगातार संपर्क कर रहे थे.निषाद पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और समाज सेवा के लिए वह और उनकेेे परिवार के सदस्य पहलेे भी कार्य करते रहें हैं। और हमेशा समर्पित रहेंगे.

निषाद पार्टी और बीजेपी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये राम भक्तों की सभा है, निषाद राज को प्रणाम करता हूं, यूपी के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे,

2022 में बीजेपी की ही सरकार बनेगी, सालों तक प्रभु श्रीराम तिरपाल में रहे, श्रीराम को तिरपाल में किसने रखा जनता सब जानती है। अब अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बन रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया.

संयुक्त रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया और गृहमंत्री की जमकर तारीफ किया.रैली में उपस्थित जनसमूह को देखकर गदगद मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार मेंं आम जनों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है देेश की सीमा सुरक्षित हुई है। हर वर्ग के लोग आज भाजपा के साथ हैं.

निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि आज की रैली आगे का भविष्य तय करेगी और पूर्ण बहुमत से प्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी.रैली को अन्य विशिष्ट जनो द्वारा भी संबोधित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed