J&K: BSF ने किया बड़ी साजिश को नाकाम, पाक सीमा से 150 मीटर की दूरी पर मिली सुरंग
![J&K: BSF ने किया बड़ी साजिश को नाकाम, पाक सीमा से 150 मीटर की दूरी पर मिली सुरंग](https://awadhtv.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-06-at-10.06.57-AM.jpeg)
J&K: BSF ने किया बड़ी साजिश को नाकाम, पाक सीमा से 150 मीटर की दूरी पर मिली सुरंग
J&K: BSF ने किया बड़ी साजिश को नाकाम, पाक सीमा से 150 मीटर की दूरी पर मिली सुरंग
जम्मू-कश्मीर के सांबा में BSF ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। BSF की 48 बटालियन की सीमा चौकी चक फकीरा के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सुरंग को BSF के जवानों ने खोज निकाला है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की साजिश अमरनाथ यात्रा को टारगेट करने की थी। यह सुरंग जवानों को BSF द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत मिली है। ऐसे कयास लगाएं जा रहे हैं कि इन्हीं सुरंगों के माध्यम से आतंकी पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करते होंगे। आपको बता दें कि यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर है। यह पाकिस्तानी पोस्ट चमन खुर्द से भी सिर्फ 900 मीटर की दूरी पर है।
बता दें कि जम्मू के सुंजवां में दो आत्मघाती आतंकियों के मारे जाने के बाद सीमा पर पाकिस्तान की सुरंगें खोजने निकालने के लिए अभियान चलाया गया था। इसी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने बुधवार शाम करीब 5.30 बजे सांबा के चक्क फकीरा की अग्रिम चौकी के समीप सुरंग के मुहाने को खोज निकाला। इसे घास से छिपाया गया था। जम्मू संभाग में पिछले नौ वर्षों के दौरान अब तक सीमा पर 10 सुरंगें बनाकर आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिशें नकारी गई हैं।
BSF के DIG SPS संधु ने बताया है कि फिलहाल प्राथिमक जांच के दौरान पता चला है कि ये सुरंग 4 मई को सांबा सेक्टर में मिली है। सुरंग दो फीट चौड़ी थी, इसे हाल ही में खोदा गया है। सुरंग से 21 रेत के थैले भी बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि इनका इस्तेमाल सुरंग के निकास को मजबूत करने के लिए किया गया था।
सूत्रों की मानें तो इस बार आतंकियों की साजिश अमरनाथ यात्रा को टारगेट करने की थी। हालांकि, हमारे जवानों ने आतंकियों की ये साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। लेकिन सुरक्षाबलों की माने तो अभी यह पता नहीं चल पाया कि आतंकियों ने इस सुंरग का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए किया है या नहीं।