मिनटों में रेत में रखे पापड़ भुंज गए:47 डिग्री में तपते बॉर्डर पर जवानों ने दिखाया- वे कितने मुश्किल हालात में डटे हैं

0
Spread the love

मिनटों में रेत में रखे पापड़ भुंज गए:47 डिग्री में तपते बॉर्डर पर जवानों ने दिखाया- वे कितने मुश्किल हालात में डटे हैं…

राजस्थान के बीकानेर में गर्मी अपने चरम पर है। इस बात का सबूत दिया है सीमा पर देश की सेवा कर रहे जवानों ने। जी हां राजस्थान के बीकानेर से जवानों द्वारा बनाया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें 2 जवान बीकानेर की गर्म रेत में पापड़ सेक रहे हैं। ये इस बात का सबूत है कि एसी चिलचिलाती गर्मी में जहां पापड़ सिक रहा है वहां हमारे जवान देश की सेवा में अपनी जी जान से डटे हुए हैं।

मिनटों में रेत में रखे पापड़ भुंज गए:47 डिग्री में तपते बॉर्डर पर जवानों ने दिखाया- वे कितने मुश्किल हालात में डटे हैं
मिनटों में रेत में रखे पापड़ भुंज गए:47 डिग्री में तपते बॉर्डर पर जवानों ने दिखाया- वे कितने मुश्किल हालात में डटे हैं

आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियों शेयर किया गया है जो कि पश्चिमी राजस्थान के भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर का है। ये वीडियो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि BSF के जवानों ने खुद बनाया है। इस वीडियो में 45 से 47 डिग्री तापमान के बीच बॉर्डर पर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने बालू में पापड़ सेक कर दिखाए हैं। इससे अंदाजा लगता है कि ये जवान किन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के मोर्चे पर डटे हुए हैं।

लेकिन हमारी सरकार देश के जवानों के प्रति कितनी सजग है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब जवानों को इस खतरनाक गर्मी से बचाने के लिए वहां कूलर की व्यवस्था सरकार द्वारा कराई जा रही है। जी हां सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को गर्मी से बचाने के लिए वॉच टावर्स पर पहली बार कूलर लगाए जा रहे हैं। बता दें कि बीकानेर बॉर्डर की लंबाई 157 किलोमीटर के करीब है। ऐसे में यहां 150 कूलर लगाए जाएंगे। अब तक 50 कूलर लगा दिए गए हैं। इन कूलरों में पानी भरने के लिए एक टैंकर भी रखा गया है।

डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर गर्म हवाओं के कारण जवानों के बीमार पड़ने का खतरा रहता है। इसे देखते हुए सभी वॉच टावर पर कूलर लगाए जा रहे हैं। बॉर्डर पर हर 6 घंटे बाद जवानों की ड्यूटी बदलती है। इस दौरान उन्हें हर दो घंटे में छाछ और नींबू पानी पिलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed