क्या सरकार के प्रस्ताव के बाद किसान आंदोलन होगा अब खत्म?
नई दिल्ली: किसान बिल वापस लिए जाने के बाद भी किसानों ने आंदोलन को अब तक खत्म नहीं किए है, क्योंकि किसानों की कुछ मांगे है और इसी के चलते किसान अब तक पीछे नहीं हटे है. किसान की मांग थी कि सरकार और किसानों के बीच एक बैठक हो जहा किसान अपने मुद्दों को हाल कर सके.
क्या है यह मुद्दे?
१)किसान एमएसपी कानून पे अब भी गारेंटी चाहती है
२)किसान आंदोलन के बीच जो हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब के किसानों पर केस दर्ज किए गए है उससे सरकार वापस ले
३)जिस किसान ने अपनी जान इस आंदोलन में गवाई है उसे सरकार मुआवजा दे.
इन मांगों पर सरकार ने किसान मोर्चे को प्रस्ताव दिए, क्या है यह प्रस्ताव?:–
१)सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, एमएसपी पर पीएम मोदी और कृषि मंत्री पहले ही ऐलान कर चुके है की एमएसपी के चर्चा के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जिसमे सरकार के साथ–साथ किसान नेता,किसान मोर्चा के प्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक को उस कमेटी में शामिल किया जाएगा.
२)सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, जो जो कैसे किसानों pr लगे है उन्हे सरकार अपने आप वापस ले लेगी आंदोलन के हट ते ही और राज्य सरकार इसके किए तैयारी भी कर चुके है.
३)सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, पंजाब सरकार ने पहले ही मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है और अब मुआवजे पर सरकार को हरियाणा और उत्तरप्रदेश सरकार ने भी सहमति दे दी है.
४)बिजली बिल को लेकर सरकार ने कहा की वह इसमें सभी का पक्ष सुनने के बाद ही अपना निर्णय लेगी और सभी के सहमति से ही वह संसद में बिल लेकर आएगी.
इस प्रस्ताव को किसान नेता दर्शन पल ने कहा की यह प्रस्ताव सरकार और किसानों के बीच बात चीत की शुरुवात है लेकिन सरकार ने किसानों पर लगे केस को हटाने से पहले किसानों के आगे रखी है कुछ शर्त और वो किसानों के लिए एक मुख्य समस्या है, वही योगेंद्र यादव ने कहा की अब मुझे लगता है की चीजे सही दिशा में आगे जा रही है और बहुत जल्द हमारा आंदोलन की जीत होगी और हम भी आंदोलन वापस लेना चाहते है और प्रस्ताव के आने के बाद कई किसान आंदोलन खत्म करने की बात भी कर रही है.