जानिए क्यों किसान आंदोलन खत्म होने के बावजूद सिंधु और गाजीपुर बॉर्डर खोलने में लगेगा 2 हफ्ते का समय
नई दिल्ली: आज एक साल बाद किसान आंदोलन खत्म हुआ.किसान आंदोलन के खत्म होने के बावजूद पुलिस को सिंधु और गाजीपुर बॉर्डर खोलने में लगेगा 2 हफ्ते का समय. आपको बता दे की आज किसान आंदोलन पूरी तरह से समापत हुआ.
आज किसानों का अखरी ग्रुप आंदोलन छोड़ अपने घर के लिए रवाना हुआ जिसमे संयुक्त किसान मोर्चा के दिग्गज नेता भी शामिल थे.आंदोलन खत्म होने के बावजूद आंदोलन स्थान यानी सिंधु और गाजीपुर बॉर्डर को खोलने में लगेगा 2 हफ्ते का समय.रिपोर्ट्स में यह पता चला है को,अधिकारियों द्वारा सीमाओं को खोलने में देरी का कारण यह बताया गया है कि पुलिस द्वारा लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स को हटाने में कुछ समय लग सकता है.जिसके बाद गहन निरीक्षण किया जाएगा.दिल्ली पुलिस ने बताया की कंक्रीट और बैरिकेड्स हटाने में 1 जनवरी तक का समय जाएगा.दिल्ली पुलिस आज ही से अपना निरीक्षण का काम शुरू कर दिया है.
आपको बता दे आज किसान पूरे एक साल बाद अपने घर लौटेंगे,जिनमे राकेश टिकेट और कई नेता भी शामिल थे. आज यह किसान की लड़ाई आधिकारिक रूप से समाप्त हुई.