महाराष्ट्र के बाद अब सिक्किम में गिरने वाली है सरकार ?
नई दिल्ली:महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बाद अब नार्थ ईस्ट में सरकार गिराने की साजिश होती दिखाई दे रही है
आपको बता दें सिक्किम में भी इस वक्त कुछ ठीक होता नहीं दिखाई दे रहा है जहां भाजपा के कुछ विधायक वर्तमान सरकार के कई विधायक व मंत्री को अपने पक्ष में शामिल कर चुके हैं जो जल्द ही अलग से सरकार बनाने का दावा करने वाले हैं.
इसकी भनक वर्तमान के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को कुछ समय से है लेकिन वो सरकार न गिरने वाली बात कहते हैं.
सिक्किम में रोहिंग्या मुस्लिम का घुसपैठ बहुत ज्यादा हो चुका है जो भाजपा का बड़ा मुद्दा है और सरकार इन्हें सुविधा देती दिखाई देती है जबकि जरूरत सिक्किम की जनता को है,भाजपा समर्थन दी है सिक्किम सरकार को लेकिन हाल ही में 4600 करोड़ का घोटाला हुआ था जो कई बडे नेताओं ने आरोप में बोला था .
सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री PK चामलिंग का आरोप था कि 4600 करोड़ से जादा घोटाला करके सरकार बाहर की कंपनी को फायदा दे रही है.
आपको बताते चले इसके पहले भी 2 बार कोशिस हुई थी सरकार गिराने की लेकिन असफल रहे थे लेकिन इसबार उम्मीद किया जा रहा है सरकार गिर सकती है.