Manipur Violence SIT Investigation : मणिपुर हिंसा की जांच करेगी SIT, डीआईजी रैंक के अधिकारी को नेतृत्व सौंपेगी CBI

0
Manipur Violence SIT Investigation
Spread the love

Manipur Violence SIT Investigation : मणिपुर में हुई हिंसा की जांच को लेकर सीबीआई ने डीआईजी रैंक के अधिकारी के तहत विशेष जांच दल (SIT) का शुक्रवार (9 जून) का गठन किया. सीबीआई अधिकारी ने बताया कि हम मामले में दर्ज 6 एफआईआर को लेकर तहकीकात करेंगे. इनमें से पांच आपराधिक षड्यंत्र है तो एक सामान्य साजिश का मामला है. ये वो ही छह शिकायत है जिनके बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के दौरे के दौरान कहा था कि इसकी सीबीआई जांच करेगी. शाह 29 मई को मणिपुर आए थे. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, कुकी, मेइती समुदाय और अन्य लोगों के साथ अलग-अलग समय पर बैठक की थी.

हिंसा में मारे जा चुके 100 से ज्यादा लोग

पिछले दिनों राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’  निकाला गया था, लेकिन इसके बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं. हिंसा में कई लोगों के घर जलाए दिए गए, लोगों को जान से मार दिया गया और कई लोग घर से बेघर हो गए थे. झड़पों में कम से कम 100 लोग मारे जा चुके हैं और 310 अन्य घायल हुए हैं. वहीं, 37,450 लोग फिलहाल 272 राहत शिविरों में रह रहे हैं.

मणिपुर में किसकी कितनी आबादी : Manipur Violence SIT Investigation 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मणिपुर में मेइती समुदाय की आबादी 53 प्रतिशत है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है. वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 फीसदी है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में बसती है. राज्य में शांति बहाली के लिए सेना और असम राइफल्स के लगभग 10,000 जवान तैनात किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed