Manipur Viral Video News : मणिपुर में जिस पुलिस स्टेशन के पास हुई महिलाओं से बर्बरता, वह है देश का बेस्ट पुलिस स्टेशन
Manipur Viral Video News : मणिपुर में 4 मई को महिलाओं को बिना कपड़ों के भीड़ के साथ सरेआम घुमाने की घटना को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है. मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान एक आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसके बारे में पुलिस का मानना है कि इसी फोन का इस्तेमाल घटना का वीडियो बनाने में किया गया है. मोबाइल फोन को पुलिस की जांच में बेहद महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है. अब इस मामले में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि जिस जगह पर महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटना हुई वो जगह देश के ‘बेस्ट पुलिस स्टेशन’ से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है.
घटना से एक किलोमीटर था बेस्ट पुलिस स्टेशन : Manipur Viral Video News
इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो की जांच के हवाले से दावा किया है कि जिस जगह पर महिलाओं के साथ यौन हिंसा की भयावह घटना हुई, वो नांगपोक सेकमई पुलिस स्टेशन से महज एक किमी दूरी पर स्थित है. जांच में वीडियो की फ्रेम दर फ्रेम जांच की गई और इसमें सेटेलाइट इमेजरी की भी मदद ली गई. भारत सरकार हर साल विभिन्न मानकों के आधार पर देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों का डेटा जारी करती है. इंडिया टुडे ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि साल 2020 में नांगपोक सेकमई पुलिस स्टेशन को देश का बेस्ट पुलिस स्टेशन का खिताब दिया गया था. इस चयन के लिए महिलाओं और कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों के मामले में पुलिस की सक्रियता को आधार बनाया गया था.
जिससे रिकॉर्ड हुआ वीडियो, बरामद हुआ वो फोन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक फोन जब्त किया गया है और इसे साइबर सेल को भेजा गया है. हमें पूरा विश्वास है कि ये वही फोन है जिससे वीडियो रिकॉर्ड किया गया था.पकड़े गए छह आरोपियों से पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है. 4 मई को कांगपोकपी जिले में भीड़ ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाया था. इस घटना का वीडियो दो महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद 19 जुलाई को वायरल हुआ था, जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे. इसके बाद 20 जुलाई को पुलिस ने मामले में पहली गिरफ्तारी की थी.