Meghalaya Election : सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, प्रत्याशियों का किया एलान

0
Meghalaya Election
Spread the love

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मेघालय विधानसभा (Meghalaya Election)  के लिए फरवरी के अंत में होने वाले चुनावों के मद्देनजर गुरुवार को राज्य की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा और मेघालय इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 31 जनवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी हुआ है. आगामी 7 फरवरी 2023 को नामांकन की अंतिम तारीख है. सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 8 फरवरी 2023 को होगी 27 फरवरी को चुनाव के बाद 2 मार्च 2023 को मतगणना होगी.

जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा, बोले राष्ट्रीय सचिव

राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा आगे बोले, ‘‘सड़कों की हालत खराब है, घंटों बिजल गुल रहती है, उपचार के लिए लोगों को गुवाहाटी जाना पड़ता है. आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.’’ सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय योजनाएं मेघालय पहुंच तो रही है इनका क्रियान्वयन की रफ्तार धीमी है. उन्होंने कहा, ‘‘इस बार बीजेपी ने ‘सशक्त मेघालय’ का नारा दिया है क्योंकि राज्य की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है.’’

वर्तमान में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की अगुवाई में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ), बीजेपी तथा हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) की गठबंधन सरकार है और कोनराड संगमा इसका नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है.

पिछले चुनावों में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी : Meghalaya Election

मेघालय के पिछले चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस 21 सीट पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन वह बहुमत से दूर रह गई. कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी 19 सीट पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर थी. प्रदेश की यूडीपी के छह सदस्य चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसी प्रकार राज्य की पीडीएफ को चार सीट पर जीत मिली थी और बीजेपी तथा एचएसपीडीपी को दो-दो सीट पर सफलता मिली थी. चुनावी नतीजों के बाद संगमा ने बीजेपी, यूडीपी, पीडीएफ, एचपीपीडीपी और एक निर्दलीय के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई और वह राज्य के मुख्यमंत्री बने.

लिस्ट :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed