नवरात्रि खत्म होने से पहले घर में लाएं फेंगशुई की ये चीजें, होगी खूब तरक्की

0
Navratri 2023 Fengshui Tips
Spread the love

Navratri 2023 Fengshui Tips : आज नवरात्रि का पांचवां दिन है.  30 मार्च को नवमी के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाएगा. कामनाओं की पूर्ति के लिए नवरात्रि का समय बहुत उत्तम माना जाता है. नवरात्रि में फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजें घर लाने से गुडलक आता है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है. नवरात्रि के दौरान फेंगशुई से जुड़ी ये चीजें घर लाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि इन्हें घर या ऑफिस में रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.

कामनाओं की पूर्ति के लिए उत्तम नवरात्रि : Navratri 2023 Fengshui Tips

लाफिंग बुद्धा 

फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. लाफिंग बुद्धा घर में गुडलक और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. लाफिंग बुद्धा की मुर्ति ऐसी जगह रखनी चाहिए कि घर में घुसते ही सबसे पहले उसी पर नजर पड़े.

चीनी सिक्के 

फेंगशुई में तीन चीनी सिक्के बहुत शुभ माने जाते हैं. इन्हें लाल रंग के रिबन में बांधकर दरवाजे के हैंडल में लटका दें. ये सिक्के आर्थिक संपन्नता का प्रतीक माने जाते हैं.

फिश एक्वेरियम 

फेंगशुई में घर में मछली रखना बहुत शुभ माना जाता है. छोटी-छोटी मछलियों को कामयाबी का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

बैंबू ट्री 

बैंबू ट्री घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का काम करता है. घर या ऑफिस में बैंबू ट्री रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और जीवन में खूब तरक्की मिलती है. इसे ड्राइंग रूम में रखना ज्यादा शुभ माना जाता है.

फेंगशुई कछुआ 

फेंगशुई में कछुआ सकारात्मक ऊर्जा और लम्बी आयु का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई कछुए को घर या ऑफिस में रखने से मान-सम्मान बढ़ता है और करियर में खूब तरक्की मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed