गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएड़ा की तर्ज पर अब दिल्ली में भी सुबह 3 बजे तक परोसी जाएगी शराब, तड़के 3 बजे तक खुले रहेंगें रेस्ट्रां और बार
गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएड़ा की तर्ज पर अब दिल्ली में भी सुबह 3 बजे तक परोसी जाएगी शराब, तड़के 3 बजे तक खुले रहेंगें रेस्ट्रां और बार…
दिल्ली में हर गली मुहल्ले में दारु के ठेके खुलवाने के बाद अब केजरीवाल सरकार गुरुग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर नाईट लाईफ को बढ़ावा देने के लिए कुछ विशेष कदम उठाने जा रही है। जिनके मुताबिक अब सुबह 3 बजे तक दिल्ली में भी रेस्टोरेंट और बार खुले रहेंगें। इसके साथ-साथ सरकार ने इस बार के बजट में रात 8 से 2 बजे तक फूड ट्रक लगाने की घोषणा भी की है।
बता दें कि नवंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी, जिसमें रेस्टोरेंट को चलाने की समय सीमा बढ़ाई गई थी। नई नीति के तहत, होटल, रेस्तरां और क्लब में बार को देर रात तीन बजे तक संचालित करने की इजाजत दी गई है। इनमें वे लाइसेंसधारक शामिल नहीं हैं, जिन्हें शराब की चौबीसों घंटे बिक्री का लाइसेंस दिया गया है।
NRAI नैशनल रेस्टोरेंट असोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात कर नई आबकारी नीति के तहत सुबह 3 बजे तक रेस्टोरेंट संचालन का प्रावधान लागू करने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि रेस्टोरेंट संचालन की टाइमिंग को सुबह 3 बजे तक माना जाए और इस बीच आबकारी विभाग दिल्ली पुलिस समेत संबंधित एजेंसियों के साथ तालमेल कर इस योजना को बेहतर तरीके से लागू करे।
आपको बता दें कि सरकार ने विभाग को स्पष्ट किया है कि रेस्टोरेंट की नई टाइमिंग को लेकर रेस्टोरेंट संचालकों को परेशान न किया जाए और नई आबकारी नीति के प्रावधानों का पालन किया जाए। रेस्टोरेंट को रात तीन बजे तक संचालित करने को लेकर आबकारी विभाग अब जल्द ही डिटेल गाइडलाइंस भी जारी करेगी। विभाग इस बारे में लिखित में आदेश जारी करेगा। अभी रेस्टोरेंट चलाने का समय समय आधी रात 1 बजे तक का है।
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत कई अहम फैसले किए हैं। बताया जाता है कि एनसीआर के गुरुग्राम, नोएडा की तरह दिल्ली में भी रेस्टोरेंट की टाइमिंग को सुबह 3 बजे तक किया गया है। रेस्टोरेंट की टाइमिंग को बढ़ाने से रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अब फूड ट्रक को लेकर भी तैयारी तेज कर दी है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बार के बजट में घोषणा की है कि रात 8 बजे से रात 2 बजे तक दिल्ली में जगह-जगह फूड ट्रक लगाए जाएंगे, ताकि बाहर निकलनेवाले लोगों को खाने-पीने की दिक्कत न हो।