नही रहे कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज: दिल का दौरा पड़ने के वजह से हुआ देहांत
नई दिल्ली: कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का सोमवार दिल्ली में उनके घर पर निधन हो गया. बताया जा रहा है की 83 वर्ष के कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का देहांत दिल का दौरा पड़ने के वजह से हुआ. उन्हें घर में रविवार रात में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें उनका परिवार तुरत अस्पताल ले गया लेकिन वे उन्हें बचा न सके.
उनकी पोती रागिनी महाराज ने जानकरी समाचार एजेंसी पीटीआई को देते हुए बताया की, रात के खाने के बाद वे ‘अंताक्षरी’ खेल रहे थे, वही अचानक उनकी तबियत बिगड़ती गई. अचानक उन्हें सास लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद अस्पताल में उन्हे दिल का दौरा पड़ा.
बता दे, पंडित बिरजू महाराज कथक के लखनऊ घराने के प्रमुख थे.पंडित बिरजू महाराज ने कई बॉलीवुड मूवीज में अपना मुख्य योगदान दिया है. पंडित बिरजू महाराज ने देवदास, बाजीराव मस्तानी,सतरंज के खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है.
पंडित बिरजू महाराज को उनकी कला के समर्पण के लिए उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही उन्हें 2012 नेशनल फिल्म अवार्ड दिया गया थे. और 2016 में फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड भी कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज को दिया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर पे लिखा:– “भारतीय नृत्य कला को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलाने वाले पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.ओम शांति!”