Ram Mandir Ayodhya : लोकार्पण के समय दुल्हन की तरह सजेगी अयोध्या, मुख्यमंत्री योगी ने दिए विशेष निर्देश

0
Ram Mandir Ayodhya
Spread the love

Ram Mandir Ayodhya : भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है और साथ ही लोकार्पण की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. जनवरी महीने में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसके बाद श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए आ सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय है, जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पर पूरी नजर है. मुख्यमंत्री योगी ने इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की और उन्होंने अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण से पहले अवधपुरी को सजाने का निर्देश दिया है. राज्य के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च श्री बैठक की और साथ ही अवस्थापना विकास संबंधी परियोजनाओं की समीक्षा की और राम जन्मभूमि मंदिर के सुरक्षा प्रबंधन के कार्य योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिए.

सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश : Ram Mandir Ayodhya

मुख्यमंत्री ने राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए कहा, ‘‘मंदिर और श्रद्धालुओं/पर्यटकों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए. अगले एक महीने में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की उपस्थिति अयोध्या में सुनिश्चित की जाए.’’ अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण अगले साल जनवरी में होना है.

मंदिर के लोकार्पण से पहले सजाई जाएगी अयोध्या

प्रवक्ता के अनुसार, योगी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया की नजरें अयोध्या पर हैं. हर आस्थावान अयोध्या आने को आतुर है. राम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण से पूर्व ‘अवधपुरी’ को सजाया जाएगा. मठ-मंदिरों की रंगाई-पुताई कराई जाएगी. पूरे शहर में एक समान थीम पर फसाड लाइटिंग कराई जाएगी. नगर की गलियों-भीतरी सड़कों की मरम्मत की जाएगी. नगर में कहीं भी जलभराव न हो और नालियां ढकी हुई हों यह सुनिश्चित किया जाएगा.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में वहां के मूल निवासियों के लगभग 100 गुना अधिक संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में नगर विकास विभाग स्वच्छता के लिए विशेष प्रबंध करे और अतिरिक्त स्वच्छता कर्मियों की तैनाती की जाए. उन्होंने कहा कि जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और राम पथ के निर्माण कार्यां के साथ-साथ बहुउद्देशीय पार्किंग स्थल एवं दुकानों के निर्माण कार्य जल्द पूरे किये जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed