अगर अश्विन को मेरी बात का बुरा लगा तो मैं इससे खुश हूं :रवि शास्त्री
नई दिल्ली: हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अश्विन ने बताया की कैसे वह पूर्व कोच रवि शास्त्री की बात से टूट गए थे. 2019 भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोच रवि शास्त्री ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को इंडिया का no.१ विदेशी गेंदबाज कहा था. इसके बाद अश्विन को यह बात से बहुत ही दुखी कर गई.इस बात का प्रभाव इतना था की उन्होंने क्रिकेट रिटायरमेंट का भी सोच लिया था.
जब पूर्व कोच रवि शास्त्री से हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उनसे अश्विन के इंटरव्यू के बयान पर बात पूछी गई तो उन्होंने कहा:
“अगर मेरे बोलने का अश्विन को बुरा लगा तो मैं इस बात से खुश हूं. मेरा काम वहा किसीको अपनी बातों से माखन लगाना नही था.मेरी स्टाइल of कोचिंग थोड़ी स्ट्रिक्ट रही है.मैं वहा सही को सही बताने का काम करता था. अगर अश्विन को बुरा लगा तो अच्छा है उनको कुछ दूसरा करने और बेहतर करने में यह बात मददत कर गई.
भारत के पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने इस बात पर जोर दिया कि सब कुछ टीम के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखकर किया गया था.”भारतीय टीम के साथ मेरे सात वर्षों में (टीम निदेशक के रूप में मुख्य कोच के रूप में), एक खिलाड़ी को चुनने में मेरा बिल्कुल शून्य एजेंडा था.अगर किसी को गर्मी झेलनी पड़ी, तो उसे टीम के लिए गर्मी लेनी पड़ी.”