Reschedule Your Flight : जी-20 समिट के कारण हो रही है परेशानी, एयर इंडिया ने दी पैसेंजर्स को बड़ी सुविधा
Reschedule Your Flight : देश की राजधानी नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है. जिसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है. इस दौरान कई तरह की बंदिशों का सामना करना पड़ेगा और यात्रा पर प्रतिबंध भी लागू रहेंगे. कई फ्लाइट के संचालन पर इसका असर पड़ेगा क्योंकि कुछ समय में बदलाव हुआ है और फ्लाइट्स को रीशेड्यूल भी किया जा रहा है. ऐसे में हवाई यात्रियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. एयर इंडिया और विस्तार ने इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जानकारी दी है, कि जी-20 समिट के कारण दिल्ली में यात्रा प्रतिबंधों के चलते अगर यात्रियों को परेशानी हो रही है, तो वह 7 से 11 सितंबर के दौरान अपनी फ्लाइट के समय और तारीख़ में बदलाव कर सकते हैं.
X पर एयर इंडिया ने किया पोस्ट : Reschedule Your Flight
एयर इंडिया ने जानकारी दी है और कहा है कि 7 से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली में यात्रा प्रतिबंध लागू रहेंगे. दिल्ली से उड़ान भरने के लिए कंफर्म टिकट रखने वाले हवाई पैसेंजर्स को यात्रा की तारीखों में बदलाव करने का विकल्प दिया जा रहा है. एक गुडविल उपाय के इन तारीखों पर दिल्ली से उड़ान भरने के लिए कन्फर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को लागू शुल्कों में एक बार छूट की पेशकश की जा रही है. यदि वे यात्रा की तारीख या उनकी फ्लाइट्स में बदलाव करना चाहते हैं तो सिर्फ रीशेड्यूल्ड फ्लाइट के किराये में अंतर यदि कोई होगा, वो लागू होगा. इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए +91 124-2641407 / +91 20-26231407 नंबरों पर कॉल करके संपर्क किया जा सकता है.
इससे क्या और किसे मिलेगा लाभ?
इसका मतलब है कि अगर आप एयर इंडिया या विस्तारा की फ्लाइट्स के जरिए सफर कर रहे हैं तो आपको अपनी फ्लाइट या उसकी यात्रा तारीख चेंज करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि अगर आपकी रीशेड्यूल फ्लाइट के टिकट के किराए में कोई अंतर होगा तो आपको सिर्फ वही देना होगा. यानी नए और पुराने टिकट फेयर में कोई अंतर होगा तो आपको वो देना पड़ेगा.
समिट के दौरान पूरे रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) पर 8 सितंबर सुबह 5 बजे से 10 सितंबर 2023 तक ‘रेगुलेटेड जोन’ घोषित किया गया है. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यात्रियों को ही नई दिल्ली क्षेत्र की सड़कों पर चलने की अनुमति होगी.