भारत में Covid लहर का उफान: देश भर में आए 2 लाख 64 हजार नए मामले
नई दिल्ली: भारत में कोविड -19 के नए मामले गुरुवार को 7% बढ़कर लगभग 2.64 लाख हो गए. एक दिन पहले 50,000 से अधिक एक दिन के मामले में वृद्धि के रिकॉर्ड के बाद, आज भारत में मामले 17 हजार बढ़ कर 2.64 लाख तक पहुंचे.वही 315 लोगो ने अपनी जान भी गवाई.
दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में 28,867 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. वही मुंबई ने 13,702 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए.
मामलों में तेज वृद्धि ने अर्थशास्त्रियों को जनवरी-मार्च तिमाही के दृष्टिकोण के बारे में अधिक सतर्क होने के लिए प्रेरित किया है. लेकिन वे पहले की तुलना में कम गंभीर प्रभाव की भी उम्मीद करते हैं.
बता दे Covid के आने के बाद भारत ही नहीं पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति काफी खराब होती गई है. जहा लोगों ने अपना रोजगार खोया वाही दूसरी ओर जब स्तिथि थोड़ी बेहतर होती दिख रही थी, फिर एक बार इस लहर के कारण हम वही स्तिथि में जाते जा रहे है.
जैसा हमने पिछली लहरों में देखा उसे तरह यह लहर में भी COVID-19 के ओमिक्रॉन संस्करण से प्रभावित मामले शुरू में केवल शहरी क्षेत्रों में फैले था. हालाकि, कई ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण स्थानों ने पिछले एक सप्ताह में संक्रमण में तेज वृद्धि दर्ज की.