Russia declares war on Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रसिया ने किया हमला
दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से बना तनाव का माहौल आज गुरुवार को युद्ध में बदल गया, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है.
आपकक बता दें कि यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है.
युद्ध की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूसी ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का भी हमने संकल्प लिया है.
रूस के युद्ध की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके होने शुरू हो गए है, खबरों के मुताबिक, क्रमातोस्क में 2 धमाके हुए हैं, वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन ने रेड लाइन पार की है.
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि इस युद्ध को टाला नहीं जा सकता है, रूस के राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि जो देश इस मामले में दखल दे रहे हैं उन्हें भी इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसे परिणाम कभी नहीं हुए होंगे, उन्होंने कहा कि यह विवाद हमारे लिए जिंदगी और मौत का सवाल है, यूक्रेन नियो-नाजी का समर्थन कर रहा है, यही वजह है कि हमने उस पर हमला करने का फैसला किया है.