पिछले 10 दिनों से रूस यूक्रेन के बीच युद्ध जारी, युद्ध के बीच यूक्रेन से 13 हजार से अधिक भारतीयों की भारत सरकार ने कराई सुरक्षित वतन वापसी

0
Spread the love

दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 10 दिनसे लगातार भीषण जंग जारी है, दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, दोनों देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नही है, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की लगातार मित्र देशों से सहायता की अपील कर रहे हैं.

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का 11वां दिन है, यूक्रेन में चारों तरफ तबाही का मंजर छाया हुआ है, आए दिन यह युद्ध और भी भीषण होता जा रहा है, जंग के बीच रूस के खिलाफ कई देशों ने कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं, वहीं कई बड़े देशों द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध का ऐलान करने जैसा बताया है.

युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी के लिए बड़े स्‍तर पर ‘ऑपरेशन गंगा’ जारी

वहीं रूस यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए के लिए भारत सरकार बड़े स्‍तर पर ऑपरेशन गंगा के नाम से अभियान चला रही है, जिसके तहत विमानों के जरिये भारतीय छात्रों व अन्य लोगों को भारत लाने का काम बड़े स्‍तर पर जारी है.

खबरों की माने तो पिछले 24 घंटों में 15 उड़ानें लगभग 2,900 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर भारत पहुंची हैं, वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कल कहा है कि कि भारतीयों को वापस लाने के लिए अगले 24 घंटों में 13 उड़ानें और संचालित होने वाली हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का ने बताया है कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अबतक 63 उड़ानों से 13,300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित भारत लाया जा चुका है, बाकी वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम भी युद्धस्‍तर पर जारी है.

वहीं आज रविवार को सुबह एक फ्लाइट 154 भारतीयों को लेकर नई दिल्‍ली पहुंची है, फ्लाइट ऑपरेशन गंगा के तहत स्‍लोवाकिया भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची जहाँ भारतीयों का स्वागत करने के लिए मौजूद केंद्रीय राज्‍य मंत्री भगवंत खुबा ने भारतीयों का स्वागत किया.

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत कल शनिवार को भी रोमानिया के बुखारेस्‍ट से 182 भारतीयों को लेकर एक स्‍पेशल फ्लाइट मुंबई पहुंची, यह सभी भारतीय यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे थे.

आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा नाम से अभियान चला रही है, इस अभियान को सही से और जल्दी अंजाम तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए सरकार ने अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा है, जिससे जल्द से जल्द यूक्रेन से सभी भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी हो सके.

ऑपरेशन गंगा’ को जल्द सफल बनाने के लिए भारतीय वायुसेना के विमान भी लगातार काम कर रहे हैं, यूक्रेन से निकाले गए 210 भारतीय नागरिकों को लेकर आज भारतीय वायुसेना का विशेष विमान बुखारेस्ट, रोमानिया से दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पंहुचा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed