SBI WhatsApp Banking : व्हाट्सएप पर मिलेगी अब पेंशन की जानकारी साथ ही पता चलेगा बैंक बैलेंस जाने क्या है तरीका

0
SBI WhatsApp Banking :

SBI WhatsApp Banking : image source google

Spread the love

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए वॉट्सऐप के जरिए पेंशन स्लिप (Pension Slip) भेजने की घोषणा की है. बैंक का कहना है कि यह नई सुविधा ग्राहकों के लिए बैंकिग प्रक्रिया को और आसान बनाने का काम करेगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वॉट्सऐप सर्विस (SBI WhatsApp Banking ) शुरू करने के लिए ग्राहकों को बैंक के नम्बर पर सिर्फ़ “Hi” लिखकर भेजना है. इस बारे में पूरी जानकारी बैंक की तरफ से दी गई है.

नंबर पर Hi लिखकर शुरू कर सकते हैं SBI WhatsApp Banking

सबसे पहले बैंक के वॉट्सऐप नम्बर +919022690226 पर ‘Hi’ लिखकर भेजें. यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको बैंक की तरफ से वॉट्सऐप पर मैसेज मिलने लगेंगे. आप यहां दिए गए विकल्पों में से बैंक बैलेंस के बारे में पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप में से पेंशन स्लिप के ऑप्शन को चुनें. इसके बाद आपको जिस महीने की स्लिप चाहिए, उसके बारे में बताएं. यह प्रोसेस होते ही आपको वॉट्सऐप पर पेंशन स्लिप मिल जाएगी.

मिनी स्टेटमेंट के साथ बैलेंस की जानकारी भी व्हाट्सएप पर

एसबीआई अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप के जरिए अपना बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा भी दे रहा है. वहीं, इसके जरिए आप मिनी स्टेटमेंट के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं. हालांकि, वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए पहले अकाउंट होल्डर को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बैंक की यह सर्विस ग्राहकों के लिए साल के 365 दिनों में 24×7 उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed