School Closed In UP : कल बंद रहेंगे उत्तर प्रदेश के इस जिले के सारे स्कूल और कॉलेज, जानिए इसके पीछे की वजह
School Closed In UP : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कल यानी 28 अगस्त सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. ऐसा सावन के आखिरी सोमवार पर कावड़ यात्रा को देखते हुए फैसला लिया जा रहा है. प्रशासन को ऐसी उम्मीद है, कि आखिरी सोमवार होने पर आज शाम से ही यहां कांवरियों की भारी भीड़ आने लगेगी. इस दौरान ट्रैफिक मैनेज करने के लिए और छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. दरअसल, लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां स्कूल और कॉलेज 26 से ही बंद कर दिए गए हैं. यानी शनिवार, रविवार के बाद सोमवार 28 अगस्त को भी स्कूल बंद रहेंगे. प्रशासन ने कावड़ यात्रियों के जुलूस की संभावना देखते हुए इस दौरान स्टूडेंट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
कोविड के कारण नहीं हुई थी यात्रा
प्रदेश के बहुत से जिलों में हर साल कांवड़ यात्रा बड़े स्तर पर होती है लेकिन पिछले दो साल से कोविड की वजह से ये नहीं हो पायी थी. हरिद्वार, गौमुख और दूसरी जगहों पर हर साल धूमधाम से और बड़ी संख्या में कांवड़िए यात्रा निकालते हैं. चूंकि इस बार दो साल के बाद ऐसा हो रहा है इसलिए भीड़ पहले से कहीं ज्यादा होने की आशा की जा रही है. ये कांवड़िये मंदिरों में पूजा करते हैं और इस दौरान जिले में भारी संख्या में लोगों को संभालने का काम प्रशासन का होता है.
आज शाम से ही बढ़ जाएगी संख्या : School Closed In UP
इस मामले में लोकस प्रशासन का मानना है कि आज शाम से ही कांवड़ियों की भारी भीड़ जिले में आने लगेगी. कल ये संख्या और बढ़ेगी और इसे संभालने के लिए ट्रैफिक भी बदलना पड़ेगा. इसलिए कॉलेज और स्कूल बंद कर दिए गए हैं ताकि छात्र सुरक्षित भी रहें और सड़कों पर आवागमन को कुछ हद तक कम किया जा सके.