Bala ji : मेंहदीपुर बालाजी की महिमा है अपरम्पार, करते हैं सभी भक्तों का उद्धार, इस तरह करें दर्शन आपकी मनोकामना होगी पूर्ण
हनुमान (Bala ji) जी कलयुग के प्रधान देवता हैं. हनुमान जी भूतभावन भगवान शिव के 11 वें रुद्रावतार हैं. श्री रामचरितमानस के अनुसार हनुमान जी को माता सीता ने अजर अमर होने का वरदान दिया था. आज मेंहदीपुर बालाजी का चमत्कारी तीर्थ स्थल यह सिद्ध भी करता है. राजस्थान के दौसा जिले में मेंहदीपुर नाम की घाटी है, ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी बाल रूप में यहां साक्षात विराज रहे हैं. वह सभी भक्तों का संकटमोचन करते हैं.
जो एक बार पहुंचे दरबार, बालाजी उसके संकटों को हरते हैं : Bala ji
बाल रूप साक्षात हनुमान जी भक्तों के लिए संकटमोचक हैं. श्री बालाजी धाम जो एक बार जाता है. वह व्यक्ती हर बार जाने के लिए आतुर रहता है. इस स्थान की महिमा ही कुछ ऐसी है. बालाजी दरबार से आजतक कोई भक्त निराशा होकर वापस नहीं लौटा है. मेंहदीपुर में बालाजी महाराज की ही सरकार चलती है. जिसने यहां एक बार आशीर्वाद ले लिया वो जीवन में कभी हार नहीं सकता, श्री बालाजी की कृपा सदैव उस पर रहती है.
बालाजी के साथ विराजमान हैं, श्री प्रेतराज सरकार
जो भक्त पूरे मन से श्री बालाजी का ध्यान करते हैं, महाराज उन्हें साक्षात दर्शन देते हैं. मेहंदीपुर में काली शक्तियों से परेशान लोग एक बार में ठीक हो जाते हैं. कोई बुरा साया ऐसा नहीं है कि बालाजी के दरबार में टिक सके. प्रेत आत्मा बालाजी के सामने आत्मसमर्पण कर देती है. दरबार में उपस्थित मात्र से ही व्यक्ती ठीक हो जाता है.
मेहंदीपुर में बालाजी के साथ ही श्री भैरव बाबा और श्री प्रेतराज सरकार के भी साक्षात दर्शन होते हैं. यहां पर तीन देव विराज रहे है इसलिए कुछ भक्त इसे त्रिदेव का धाम भी कहते हैं. श्री बालाजी दरबार के ही ठीक सामने सीता राम का दरबार है. दरबार आमने-सामने है और ऐसा प्रतीत होता बालाजी महाराज अपने प्रभु श्री राम और माता के दर्शन कर रहे हो और प्रभु श्री राम और माता उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हो.
श्री बालाजी धाम से कोई भी व्यक्ती आज तक खाली हाथ नहीं लौटा है.