Social Media platform: बिक गया Twitter,जानिए क्या है कारण

0
Social Media platform: बिक गया ट्विटर,जानिए क्या है कारण

Social Media platform: बिक गया ट्विटर,जानिए क्या है कारण

Spread the love

Social Media platform: बिक गया ट्विटर,जानिए क्या है कारण

16 साल पहले बनी कंपनी कुछ दिनों में कैसे बिकी
पिछले कुछ दिनों से बोर्ड और एलॉन मस्क के बीच चल रही बातचीत के बाद सोमवार 25अप्रैल को इस डील को फाइनल कर लिया गया है. अब ट्विटर का अधिकार एलॉन मस्क के पास आ जाएगा. 16 साल पहले शुरू हुई यह कंपनी एक बार फिर प्राइवेट हो जाएगी.

16 साल की कंपनी को बिकने में एक महीने का समय नही लगा
इस महीने की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर में 9.2 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदी थी और अब पूरी कंपनी उनकी हो गई है. 44अरब डॉलर में यह डील हुई।
इस महीने की शुरुआत से ही एलॉन मस्क इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का प्रयास कर रहे थे.
आखिर उनकी कोशिश सफल हुई, उन्होंने Twitter खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया था.

44 अरब डॉलर में हुई डील
इस महीने की शुरुआत में 9.2 परसेंट स्टेक खरीदे थे
Elon Musk ने आखिरकार Twitter को खरीद लिया है. सोमवार को मस्क ने 44 अरब डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डील कर ली है.

मस्क ने अप्रैल की शुरुआत में कंपनी की 9.2 परसेंट पैसिव स्टेक खरीद लिए थे. इसके बाद कंपनी ने उन्हे बोर्ड में शामिल करने का फैसला किया था. मस्क ने उस वक्त बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया था.

उनका मानना है कि Twitter में फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है और वह महज 9.2 परसेंट स्टेक से कुछ नहीं कर सकते हैं. इसके लिए बाद उन्होंने कंपनी को खरीदने के लिए 54.20 प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था.

 

कैसे हुई ट्विटर और मस्क की डील?
अप्रैल महीने की शुरुआत में शुरू हुई यह चर्चा कुछ ही दिनों में अपने अंजाम तक पहुंच गई है. अप्रैल की शुरुआत में मस्क ने इसमें 9.2 परसेंट स्टेक खरीद थे. इसके बाद उन्होंने पूरी कंपनी को खरीदने का ऑफर दिया था.

लेकिन, बोर्ड्स और दूसरे बड़े स्टेक होल्डर्स ने पहले उनके ऑफर को ठुकरा दिया था. क्योंकि, कंपनी को इस दौरान कोई दूसरा बेहतर ऑफर नहीं मिल सका, इसलिए उन्हें इसे ही स्वीकार करना पड़ा .

अब आगे ट्विटर का क्या होगा?
मस्क पिछले कुछ वक्त से ट्विटर के अल्गोरिदम और मॉडिरेशन पॉलिसी को लेकर सवाल उठा रहे थे. ट्विटर को खरीदने के बाद अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी के लिए फ्री स्पीच जरूरी है. उन्होंने बताया मैं ट्विटर को नए फीचर्स के साथ बेहतर बनाना चाहता हूं और इसके अल्गोरिदम को पब्लिक सोर्स करके लोगों का भरोसा बढ़ाना चाहता हूं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed