Solar Boat System : तीर्थ स्थलों पर सोलर बोट चलाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, 5 शहरों में मिलेगी सुविधा

0
Solar Boat System
Spread the love

Solar Boat System : अयोध्या सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही है. ऐसे में अब यहीं से सोलर बोट की भी शुरुआत होगी. इस बोट से श्रद्धालु सरयू नदी के दर्शन पूजन कर सकेंगे तो जल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. करीब एक करोड़ की लागत वाली इस बोट पर एक साथ 12 से 15 लोग बैठ सकेंगे. यहां एक-एक करोड़ रुपये कीमत की दो बोट खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस तरह का प्रयोग करने वाला यूपी पहला राज्य है.

ऐसा करने वाला पहला राज्य बना UP

नेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसडी दुबे ने दावा किया कि अभी तक सरकारी क्षेत्र में देश के किसी भी राज्य में यह सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में सोलर बोट शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा.इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके बाद काशी, मथुरा, प्रयागराज और गढ़मुक्तेश्वर में सोलर बोट शुरू की जाएगी. यहां मार्च 2024 से पहले सोलर बोट के संचालन की तैयारी है. इसके बाद अगले सत्र में चित्रकूट, आगरा, गोरखपुर, जौनपुर सहित अन्य नदी के किनारे वाले शहरों में यह सुविधा दी जाएगी. नेडा का प्रयास है कि हर नदी के किनारे बसे शहरों में सोलर बोट का संचालन किया जाए.

क्या है सोलर बोट और इसके फ़ायदे : Solar Boat System 

जेनरेटर से चलने वाली नाव की तरह ही सोलर बोट भी है. इस नाव के ऊपर एक छत डवलप की जाती है. इस पर सोलर पैनल को स्थापित करते हैं. सौर लाइट की तरह ही इसमें भी सौर ऊर्जा को इकट्ठा करने के उपकरण लगे होते हैं. नाव को चलाने में यह ऊर्जा कारगर होती है. श्रद्धालु एवं पर्यटकों के लिए यह रूचिकर होगा. अयोध्या को पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर ले जाने की तैयारी है. सोलर बोट की शुरुआत भी अयोध्या से ही की जाएगी. यहां के सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर लगाए जा चुके हैं. अब निजी भवनों पर लगाने की दिशा में काम चल रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed