Sugarcane FRP Hike : गन्ना किसानों को प्रधानमंत्री ने दी सौगात, बढ़ाया गया एफआरपी
कैबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय : Sugarcane FRP Hike
कैबिनेट की बैठक में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए मोदी सरकार ने गन्ने के एफआरपी में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. आपको बता दें गन्ने पर एफआरपी यानि उचित और लाभकारी मूल्य फिक्स करने के जरिए गन्ना किसानों को उनके उपज की गारंटीड रकम दी जाती है.
5 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
मोदी सरकार के गन्ने के एफआरपी में बढ़ोतरी के फैसले का फायदा 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा. साथ ही गन्ने मिलों और उससे जुड़े एक्टिविटी में काम करने वाले 5 लाख कर्मचारियों को भी इस फैसले का फायदा होगा. आपको बता दें अक्टूबर महीने से नए गन्ने सीजन की शुरुआत होगी.
क्या होता है FRP?
FRP वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर चीनी मिले किसानों से गन्ना खरीदना होता है. कमीशन ऑफ एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइसेज (सीएसीपी) हर साल अपनी ओर से एफआरपी के लिए सिफारिश करता है.सीएसीपी गन्ना सहित प्रमुख कृषि उत्पादों की कीमतों के बारे में सरकार को अपनी ओर से सिफारिश भेजती है. इस सिफारिश पर विचार करने के बाद सरकार उसे लागू करती है. सरकार गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 के तहत एफआरपी तय करती हैं. एफआरपी में बढ़ोतरी से सीधा फायदा किसानों को होता है.