भारत में आज Covid के 1,79,723 केस सामने आए: 146 लोगों ने अपनी जान गवाई:

0
Spread the love

नई दिल्ली: भारत में Covid की गति तेजी से बढ़ते जा रही है. भारत ने सोमवार को 1,79,723 नए कोविड मामले सामने आए जबकि 146 लोगो ने अपनी जान गवाई. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 13.29% रहा.

Covid का प्रभाव वैसे तो हर जगह दिखाई दे रहा है. लेकिन मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई जैसे मेट्रो पालिटियन शहरों में ज्यादा दिखाई दे रहा है.4 से 8 जनवरी के बीच, मुंबई में 86,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में संक्रमणों में 150% की वृद्धि दर्ज की गई. वही बात दिल्ली की,की जाए तो यह लगभग 68,000 नए मामले दर्ज किए गए, जो 350% की वृद्धि है. चेन्नई में 17,247 संक्रमण हुए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 350 प्रतिशत अधिक है.

Covid की तिसरी लहर से बचने के लिए आज से Covid की तिसरी डोज (Precaution Dose) फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उमर के लोगों को लगाई जाएगी. जिन लोगों को 9 महीने पहले कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली थी, उन्हें ही अब उनकी तीसरी खुराक मिल सकती है. सरकार द्वारा दूसरी और तीसरी खुराक के बीच 9 महीने यानी 39 सप्ताह के अंतराल रखने का निर्देश दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed