आज ऐलान होगा यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव का भविष्य
नई दिल्ली: आज यूपी और 5 राज्यों चुनाव के की तारिक की घोषणा चुनाव आयोग साढ़े 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगे.जल्द ही उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं.
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग चुनाव की तारिक,कितने चरणों में चुनाव होगा और कब होगा यह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी देगी. यूपी चुनाव को देश के चुनाव के सेमीफाइनल की तरह देखा जाता है और यूपी के चुनाव में इस बार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और यूपी ने चुनी गई सरकार बीजेपी के बीच इस बार कड़ी टाकर होने का अनुमान है.
पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनाव को बारीकी से देखा जाएगा. जिसमें कांग्रेस उन कुछ राज्यों में से एक पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए लड़ रही है जिन पर उसका शासन है.
देखना यह भी रोचक होगा की Covid के तिसरी लहर के बीच चुनाव आयोग कैसे चुनाव रखवाती है. क्यों की अनुमान लगाया जा रहा है इस बार डेली केसेस की संख्या 5 से 6 लाख पर होगा.