आज पूरा देश मना रहा है आर्मी दिवस: पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली: भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा 15 जनवरी 1949 को आजाद भारत के सेना प्रमुख बने थे. उन्होंने ब्रिटिश कमांडर इन चीफ ऑफ इंडिया जनरल फ्रांसिस बुचेर से यह पद अपने नाम किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आर्मी दिवस पर सेना और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा:
सेना दिवस के अवसर पर, विशेष रूप से हमारे साहसी सैनिकों, सम्मानित दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं. भारतीय सेना अपनी बहादुरी और पेशेवराना अंदाज के लिए जानी जाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भारतीय सेना के अमूल्य योगदान के साथ शब्द न्याय नहीं कर सकते.
आपको बता दे, देश में आर्मी दिवस के अवसर पर भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय आर्मी देश का सबसे बड़ा ध्वज को बॉर्डर पर फहराएगी. बता दे,स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज 225 फीट लंबा, 150 फीट चौड़ा और लगभग 1,400 किलोग्राम वजन का होता है.इस झंडे को तैयार करने में 70 खादी कारीगरों को 49 दिन लगे.
अपने 74वें स्थापना दिवस पर, भारतीय सेना ने शनिवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी नई लड़ाकू वर्दी का अनावरण किया. बता दे, नई वर्दी में पैराशूट रेजिमेंट के कमांडो ने सेना दिवस पर दिल्ली कैंट के परेड ग्राउंड में मार्च किए.