Train Ticket : अगर कोहरे की वजह से लेट हुई आपकी ट्रेन तो वापस मिलेगा पूरा पैसा, देखें क्या है तरीका
ठंड़ के मौसम में कोहरे के कारण बहुत प्रभावित होती है, जिस कारण बहुत सी ट्रेन रिशेड्यूल हो जाती है. ज्यादा लेट होने से बहुत सी ट्रेनें कैंसिल भी कर दी जाती है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों पर रिफंड (Train Ticket Refund) तो मिल जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर ट्रेन लेट है तो भी आप रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं. अगर आप ठंड में सफर कर रहे हैं और आपकी ट्रेन कोहरे के कारण या किसी भी वजह से 3 घंटे से अधिक लेट हो जाती है तो आपको ट्रेन टिकट का पूरा पैसा मिल सकता है.
आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप उस ट्रेन में यात्रा नहीं कर रहे हैंTrain Ticket
भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, आप ट्रेन लेट होने पर आप अपने कंफर्म टिकट पर रिफंड पा सकते हैं. रेलवे आपको तीन घंटे से अधिक लेट हुए ट्रेन टिकट को कैंसिल करने पर पूरा पैसा देगा. इसके लिए आपको आईआरसीटी की वेबसाइट, ऐप या फिर रेलवे टिकट काउंटर पर जाना होगा और टिकट कैंसिल करने के लिए रिक्वेस्ट करना होगा. साथ ही आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आप उस ट्रेन में सफर नहीं कर रहे हैं.
3 घंटे देरी होने पर ही लागू होते हैं सारे नियम : Train Ticket
ध्यान देने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिफंड तभी आपको दिया जाएगा, जब ट्रेन 3 घंटे से अधिक देरी से चल रही हो और टिकट ट्रेन के आने से पहले ही कैंसिल किया गया हो. 2 या 1 घंटे से देरी से चलने वाली ट्रेनों पर यात्री रिफंड का दावा नहीं कर सकते हैं. पूरा रिफंड पाने के लिए ट्रेन के वास्तविक प्रस्थान से पहले टीडीआर फाइल करना होगा.
टिकट काउन्टर या ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं रिफंड : Train Ticket
ट्रेन के प्रस्थान करने से पहले आपको पीआरएस काउंटर पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपने टिकट को सरेंडर करना होगा. फिर जांच के बाद आपको टिकट का पूरा रिफंड दे दिया जाएगा. इसपर कोई कटौती नहीं की जाएगी. इसके अलावा अगर आपने IRCTC ऐप या वेबसाइट से टिकट की बुकिंग कराई है, तो आपको TDR फाइल भरना होगा. टीडीआर फाइल करने के बाद ई-टिकट रिफंंड प्रॉसेस में कम से कम 90 दिन और उससे अधिक समय लग सकता है. इस समय के अंतराल में आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.